Bijnore news स्कूल बस की चपेट में आकर एक 2 साल के बच्चे की मौत

bijnore news
1 0

बिजनौर। रेहड़ के गांव सिरियावाली में घर के आसपास खेल रहा एक बच्चे की स्कूल बस के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद एसपी पूर्वी सीओ अफजलगढ़, सीओ धामपुर तथा रेहड़ व अफजलगढ़ कोतवाल पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद। घटना से मृतक के परिजनो में कोहराम मचा है।

जानकारी के अनुसार केएसबीडी स्कूल की बस गांव सिरियावाली से स्कूल के बच्चो को लेने के लिए आई थी। जब बस बच्चे लेकर चलने लगी तभी वहां खेल रहे गांव के ही निवासी प्रदीप कुमार के 2 वर्षीय पुत्र के बस के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर रेहड़ पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटना की जानकारी कर स्कूल बस व चालक को अपने कब्जे मे लिया।वहीं सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल सीओ अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह सीओ धामपुर सर्वम कुमार सहित अफजलगढ़ कोतवाल राजकुमार सरोज पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे।

एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सीओ अर्चना सिंह ने पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणो से आवश्यक जानकारी हासिल की।वही बच्चे के परिजनो ने पड़ोस की ही एक महिला पर बच्चे को बस के आगे धक्का देने का आरोप लगाया।वहीं महिला ने आरोप को गलत बताते हुए रंजिशन नाम लेने की बात कही है।

advertisement at ghamasaana