नरौरा (बुलंदशहर)। मेरठ-बदायूं नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर भाजपा नेता और नगर पंचायत नरौरा चेयरमैन विवेक वशिष्ठ द्वारा टोलकर्मी को चांटा मारने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोगों और टोलकर्मी के बीच विवाद होता हुआ नजर आ रहा है। इसी दौरान वीडियो में नगर पंचायत नरौरा चेयरमैन विवेक वशिष्ठ द्वारा टोल कर्मचारी को चांटा मारते हुए भी देखा जा रहा है। टोल प्लाजा पर हाथापाई का करीब 28 सेकेंड का यह वीडियो सोमवार का है। जांच पड़ताल में सामने आया कि नगर निवासी चिकित्सक आशीष सक्सेना और गजेंद्र कुमार टोल पर आधार कार्ड दिखाकर निकल रहे थे। टोलकर्मियों ने आशीष सक्सेना का आधार कार्ड लेकर रख लिया। नगर के दो अन्य लोगों के आधार कार्ड भी टोल कर्मियों ने रख लिए थे। इस पर विवाद शुरू हुआ था। इसी बीच चेयरमैन विवेक वशिष्ठ भी टोल पर पहुंचे थे। उसी दौरान यह विवाद हो गया। वहीं वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच पड़ताल कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। हालांकि देर शाम तक मामले में कोई तहरीर नही दी जा सकी है। प्रभारी निरीक्षक नरौरा अल्ताफ अंसारी ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए
टोलकर्मियों ने की अभद्रता, वीडियो काटकर की वायरल
नगर पंचायत नरौरा के चेयरमैन एवं भाजपा नेता विवेक वशिष्ठ ने बताया कि टोल कर्मियों द्वारा आधार कार्ड नहीं लौटाने की सूचना पर वह वहां पहुंचेे। यहां टोल कर्मियों ने कहने पर भी आधार कार्ड नहीं दिए। उल्टा टोलकर्मी पार्टी व संगठन को बुरा भला कहते हुए अभद्रता पर उतर आए। वायरल वीडियो में सच्चाई छिपाने के लिए पहले व बाद की फुटेज काटकर मात्र 28 सेकेंड का वीडियो साजिश के तहत वायरल किया गया है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा टोलकर्मी को चांटा मारा गया है। मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। – संतोष कुमार सिंह, एसएसपी