बिजनौर । नगीना में भाजपा नेता व ब्लॉक कोतवाली प्रमुख तृप्ति राजपूत के पति ठाकुर विकास राजपूत से अपने आप को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निजी सचिव बताकर मोबाइल फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने तथा रुपये न देने पर उन्हें तथा उनकी ब्लाक प्रमुख पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी भाजपा नेता ठाकुर विकास राजपूत ने नगीना थाने में दी तहरीर में कहा की ग्राम मीरपुर मोहन चक थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद निवासी शेखर बिश्नोई, ग्राम रामसहाय वाला थाना शेरकोट निवासी कार्तिकेय व ग्राम बगवाड़ा थाना स्योहारा निवासी रवि चौहान द्वारा मुझसे टेंडर रवि चौहान को दिलवाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की गई।
मांग पूरी न होने पर मुझे वे मेरी पत्नी तृप्ति राजपूत को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज की गई तथा तीनों आरोपियों द्वारा फर्जी नाम से प्रार्थना पत्र देकर धोखाधड़ी व छल किया गया है। तहरीर में यह आरोप लगाया गया कि शेखर व उसके साथियों द्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भी उनसे रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें उन्होंने 50 हज़ार रुपये देकर अपनी जान बचाई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।
भाजपा नेता ठाकुर विकास राजपूत ने बताया की बुधवार की शाम शेखर बिश्नोई द्वारा उनसे मोबाइल फोन पर टेंडर दिलाने तथा रंगदारी की मांग की गई थी। विकास राजपूत बताते हैं की शेखर विश्नोई द्वारा खुद को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निजी सचिव बताकर उन पर रोब गालिब किया गया। नाम बदलकर उनके खिलाफ ही पुलिस से झूठी शिकायत भी की गई थी। उन्होंने शासन प्रशासन से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
एक आरोपी भाजपा नेता का नजदीकी रिश्तेदार
इस मामले में जिन तीन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उनमें से एक को गैर जनपद के भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उधर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।