नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों को बाहरी (विदेशी) बताया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिता के खिलाफ एफआईआर पर कहा है कि कानून अपना काम करेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंद कुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं। उन्हें गंगा से वोल्गा भेज देंगे।
इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लेते हुए अपने ही पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक जैसा है, फिर चाहे उनके पिता ही क्यों न हों।