देहरादून । नैनीताल खटीमा के रघुलिया में मगरमच्छ ने एक युवक को निवाला बना लिया। पुलिस ने युवक का क्षत-विक्षत शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुरई रेंज के जंगल खकरा- 10 से लगे ग्राम रघुलिया निवासी सुखदेव सिंह उर्फ देवू (40) पुत्र वचन सिंह शाम के समय सुरई रेंज के जंगल से लगे धान के खेतों को देखने गया था, जिसे मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया।
मंगलवार को खेत स्वामी सुखविंदर सिंह खेत में बंदर भगाने गया तो उसने देखा मगरमच्छ मृत सुखदेव सिंह के शरीर के अंग खा रहा था। गांव पहुंचकर उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान गुरुमेज सिंह ने सूचना सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही को और उन्होंने सुरई रेंज के रेंजर सुधीर कुमार को दी।
सूचना मिलते ही बन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने बताया कि पोस्टमास्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सुखदेव अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था और मजदूरी कर गुजर-बसर करता था। उसका बड़ा भाई गुरदीप सिंह ट्रक चालक है।