बिजनौर। जलालाबाद कोतवाली मार्ग पर गांव सरवनपुर के निकट कपड़े में लिपटा एक युवक का शव मिला है। युवक के हाथ बंधे हुए थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली मार्ग पर गांव सरवनपुर की नहर के निकट सुबह एक युवक का शव मिला। सूचना पर एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष राधेश्याम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव कपड़े में लिपटा हुआ था और उसके हाथ बंधे हुए थे। युवक के शव के पास एक काले रंग की पल्सर बाइक भी मिली है। युवक के मुंह, नाक से खून बहता मिला और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान नगीना थाना के गांव काजीवाला निवासी 30 वर्षीय बिट्टू उर्फ नंदकिशोर के रूप में हुई है। युवक शादी विवाह में डीजे बजाने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक रविवार की सुबह से घर से लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन का कहना है कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।