नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा वाईएमसीए सभागार में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (लाइसेंसिंग एंड लीगल) संजय सिंह के विदाई समारोह को लेकर एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज हित में किए जाने वाले असाधारण कार्यों के लिए दिल्ली पुलिस कर्मियों, पत्रकारों और समाज सेवियों को अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त संजय सिंह,एस एस मट्टू,जाॅइंट डायरेक्टर राज्य सभा, अंजना पंवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार, डॉ मनोज सिन्हा प्रिंसीपल डायरेक्टर मैक्स अस्पताल,और सुल्तान सिंह, अध्यक्ष अखिल भारतीय महा पंचायत हरियाणा थे। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज टंडन ने किया।
पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस अवसर पर कर्मवीर सम्मान से दिल्ली पुलिस के हैड कांस्टेबल अमित कुमार लाठिया, हैड कांस्टेबल थान सिंह और संदीप साही, एसीपी (रिटायर्ड)प्रवीन तुली ,हैड कांस्टेबल राहुल पाठक, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार अनमोल और सिंगर काॅप अजीत, एएसआई बिजेंद्र सिंह और थाना सब्जी मंडी के एसएचओ इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा रिटार्ड एसीपी परवीन तुली एसीपी गिरीश सिंह दिल्ली पुलिस डॉक्टर गिरीश तिवारी जी तिवारी क्लिनिक वहीं कलम के सिपाही अवार्ड से वरिष्ठ पत्रकार राकेश रावत, मनोज टंडन, नवीन निश्चल, प्रदीप महाजन, अभिषेक, अरविंद द्विवेदी, पंकज राय,प्रिस जायसवाल, आएशा ख़ान, हेमंत, विनोद कुमार भारती, चिराग गोठी आज तक, जगजीत उत्तम भारत दैनिक समाचार समेत कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए देवेंद्र त्यागी, शबनम खान डॉ तानिया चौहान, चरणजीत सिंह राजपूत अध्यक्ष संस्थापक सॉल ऑफ ह्यूमैनिटी, डॉक्टर सुषमा वशिष्ठ, संजना चौटाला हितेश हरीश सचदेवा समेत कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजन मखीजा, पुनीत चौहान, प्रदीप उर्फ सोनू, रेखा चौहान,मीनू मखीजा, डॉक्टर नीरू,रेनू बाला,कोमल,मोनिका,पूजा चौहान, संजीव चौटाला,हितेश, हरीश सचदेवा जी, दिनेश चौहान, राजन गांधी नीरज जैन केशव शर्मा हरी राम गोयल संतोष राजीव सुनील बजरंग नवीन का विशेष सहयोग रहा ।
पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संस्थापक श्री सुनील कुमार जी से खाश बात चीत में बताया गया की संस्था की तरफ से ऐसे कई निरन्तर कार्य होते रहते हैं संस्था की तरफ से जरूरत मंद गरीब परिवार की बेटी की शादी गरीब आशय बच्चो को निस्वार्थ फ्री शिक्षा कंप्यूटर क्लास वा रात को संस्था के टीम मेंबर दिल्ली पुलिस और फुटपाथ पर रह रहे लोगो के चाय बिस्किट वितरण करते हैं और यह सभी कार्य संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के सहयोग द्वारा चलाए जाते हैं और चलते रहेंगे।