बाढ़ का असर, चारपाई के पास पहुंचा मगरमच्छ, महिला ने भागकर बचाई जान

crocodile reached near the cot
0 0

बिजनौर। तालाब से निकलकर मगरमच्छ एक घर में घुस गया। चारपाई पहुंचने पर एक महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। घर में मगरमच्छ होने से परिवार में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर मगरमच्छ को तालाब की ओर खदेड़ा।

नांगलसोती के गांव हरचंदपुर में आबादी के निकट एक तालाब है। बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 12 बजे 7 फीट लंबा मगरमच्छ जसराम सिंह के घर में घुस गया। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ जिस चारपाई के पास पहुंचाए उस चारपाई पर जसराम की पुत्रवधू सो रही थी। चारपाई के पास कुछ आहट होने पर महिला नींद से जागी। चारपाई के पास मगरमच्छ को देख महिला के होश उड़ गए। महिला ने चारपाई से भाग कर अपनी जान बचाई।

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार और आस.पास के ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को लाठी.डंडों से बामुश्किल तालाब की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से तालाब में एक मगरमच्छ रह रहा है। कई बार मगरमच्छ आबादी में आ चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि सामाजिक वानिकी विभाग को सूचना देकर मगरमच्छ को पकड़वाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के परिवार पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है।

advertisement at ghamasaana