फर्जी लुटेरी दुल्हन और उसका फर्जी परिवार हुआ गिरफ्तार, शादी के नाम पर लूटता है गिरोह

1 0

मेरठ। परतापुर पुलिस ने बुधवार को लुटेरी दुल्हन और उसके फर्जी परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग के पास तीन लड़कियां हैं, जो उनकी शादी कराने की एवेज में रकम लेता है। शादी करने के बाद दुल्हन घर की ज्वैलरी और सामान लेकर भाग जाती है।

हरियाणा के रोहतक निवासी प्रवीण की शादी परतापुर के संदीप ने अपनी साली से 16 जून को कराई थी। संदीप ने शादी कराने के लिए प्रवीण से दो लाख की रकम वसूली। ससुराल जाने के बाद दुल्हन बीमारी का बहाना बनाकर रोहतक से मेरठ आ गई थी। उसके बाद वापस नहीं गई। एसआइ अष्ठवाल ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर पुलिस काफी दिनों से काम कर रही थी।

बुधवार को पुलिस ने रिठानी में छापा मारकर लुटेरी दुल्हन पूजा निवासी छोटा हसनपुर, उसके फर्जी जीजा पिंटू निवासी शोभापुर, फर्जी बहन रेखा निवासी रिठानी और फर्जी भाई दर्शन निवासी भमोरी सरधना तथा प्रमोद निवासी रिठानी को गिरफ्तार कर लिया। हाल में इस गैंग ने रोहतक के प्रवीण से दो लाख की रकम लेकर फर्जी शादी करा दी। दस दिन बाद दुल्हन नकदी और ज्वैलरी लेकर भाग गई।

advertisement at ghamasaana