किसान की गोली मारकर हत्या, जंगल में बने डेरे पर पड़ा मिला शव

0 0

बिजनौर । हीमपुर दीपा के मुढ़ाल गांव में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ाल में बृहस्पतिवार की रात्री को किसान हरिओम सैनी 38 वर्ष पुत्र रामसिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

शुक्रवार को ग्राम प्रधान मुढ़ाल द्वारा गांव के जंगल में बने डेरे पर एक शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान किसान हरिओम सैनी 38 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी भूड़ थाना हल्दौर के रुप मे की।

मृतक पिछले कई वर्षों से हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ाल में अपनी 40 बीघा जमीन पर डेरा बना कर अकेला रहता था। मृतक की दो पत्नियां थी। दोनों से बच्चे है। दोनों से ही उसके संबंध ठीक नही थे मृतक का परिवार हल्दौर मे ही रहता था। मृतक अपने साथियों के साथ शराब पीने का आदी था। पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर चोट का निशान था।

शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह व सीओ चांदपुर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हीमपुर दीपा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। मामले मे पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

advertisement at ghamasaana