Saharanpur news : सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मां बेटा गंभीर घायल

accident
0 0

सहारनपुर। मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर खनन सामग्री से भरे 22 टायर वाले ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नागल थाना क्षेत्र के गांव नैनसोब ​निवासी नईम (36) पुत्र सईद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी अर्शा (4) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में नईम की पत्नी रुखसाना 32 और उसका दो साल का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नागल पुलिस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। दुर्घटना सुबह साढे़ दस बजे नागल कसबे से निकलते ही मुजफ्फरनगर की ओर साधारणसिर मोड के पास हुई।

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। पिता और बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शवों का पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

advertisement at ghamasaana