बिजनौर। स्योहारा में पिता की पिटाई के डर से दो बच्चे घर से चले गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए तलाश शुरू कर दी है। बच्चों की मां ने पिता पर ही बच्चों को बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किय
गांव मलकपुर बुडेरन निवासी 48 वर्षीय कौशल शर्मा पुत्र शेखर चद्र शर्मा के दो बच्चे 12 वर्षीय कामना शर्मा व वर्षीय 9 मोहन शर्मा 22 जुलाई की दोपहर अचानक घर से लापता हो गए। पिता कौशल शर्मा के अनुसार पुत्री कामना काफी देर तक घर से बहार खेलने चली गई थी। जिसको लेकर पुत्र पर नाराजगी जताई थी। पुत्र मोहन ने बहिन कामना को बताया कि पापा गुस्से में हैं और पिटाई कर देगें। इसी डर से दोनों घर से चले गए हैं।
कौशल ने बताया कि बच्चों की तलाश आसपास करने के आलावा सहारनपुर, देहरादून, हरीद्वार, नजीबाबाद तक की है, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। कामना और मोहन की गुमशुदगी की तहरीर अगले ही दिन थाने में दी थी। लेकिन उस समय तक बच्चों को तलाश करने कोई प्रयास नहीं किए। ग्रामीण भी बच्चों की सलामती को लेकर चिंतित है।
उधर, कौशल की पत्नी कमलेश देवी ने पति पर ही बच्चों को बेचने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। कमलेश के अनुसार पति ने पहले भी दो बच्चे रिश्तेदारी में बेच दिए। वह बच्चों कुशलता को लेकर चिंतित है। जबकि कौशल का कहना है कि दो नवजात बच्चे बहिन की रिश्तेदारी में पत्नी और परिवार की सहमति से आर्थिक तंगी के कारण गोद दिए हैं।
कौशल ने बताया कि हमारे सात बच्चे थे आर्थिक तंगी की वजह से दो बच्चों को गोद दे दिया था। जबकि तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। एक सात वर्षीय लड़की की मौत पिछले वर्ष तलाब में डूबने से हुई थी। पत्नी काफी समय पहले अपना घर छोड़कर हरिद्वार चली गई है।
ग्रामीणों ने इस प्रकरण में चौकाने वाले रहस्य बताए। ग्रामीणों ने बताया कि कौशल नशे का आदी है। जिस महिला कमलेश के साथ रहता था उसे 15 वर्ष पहले हरिद्वार से ही साथ लाया था। नशे की आदत के कारण उसने अपनी सभी संपत्ति बेच दी है। पुलिस उपनिरीक्षक मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि मामला गुमशुदगी में दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।