सहारनपुर में दिनदहाड़े बेरहमी से छात्रा की गला रेतकर हत्या

saharanpur news
0 0

सहारनपुर। गंगोह थाना क्षेत्र की एक आवासीय कॉलोनी में दिनदहाड़े छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी गई। छात्रा का शव कॉलोनी के बीच एक प्लाट में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार सुबह करीब 10 बजे कुछ राहगीर एक प्लाट के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान देखा कि प्लाट के अंदर खून से लथपथ हालत में एक युवती का शव पड़ा हुआ हैए जिसका गला रेता गया था। सूचना मिलने पर गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक बैग भी बरामद किया, जिसमें थाना कुतुबशेर के सबदलपुर गांव निवासी मानवी तोमर पुत्र राजेश के नाम से किताबें मिली।

पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि मानवी गंगोह के एक इंस्टीट्यूट में बीपीईएस ;बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्सद्ध चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। हालांकि शव मानवी का है या फिर नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद भी ​शिनाख्त की पु​ष्टि होगी।

उधर, खून से लथपथ शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि थोड़ी देर पहले ही किसी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैए जिससे यह पता चल सके कि हत्यारे कौन थे और हत्या प्लाट में हुई है या फिर शव को फेंका गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

advertisement at ghamasaana