मुजफ्फरनगर में लड़कियों ने बुर्के में किया कैटवॉक, भड़की जमीयत ने दी चेतावनी

0 0

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में फैशन स्पलैश 2023 के अंतिम दिन रविवार रात बुर्के में रैंप पर कराए गए कैटवॉक पर मु​स्लिम समाज के संगठनों ने एतराज जताया है। जमीयत उलमा का कहना है कि यह बेहद निंदनीय है। बच्चों को ​शिक्षा के बजाए, गलत चीजों में उलझाया जा रहा है। भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।

मुख्य अतिथि सानिया बिंदल, एमजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन सतीश गोयल, विशिष्ट अतिथि बिंदल ग्रुप के चेयरमैन राकेश बिंदल, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डाॅ एससी कुलश्रेष्ठ, संकल्प कुलश्रेष्ठ, डाॅ. प्रगति सक्सेना, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डाॅ. पूनम शर्मा, प्राचार्या डाॅ. प्रेरणा मित्तल ने किया था।

अभिनेत्री मंदाकिनी और टीवी कलाकार राधिका गौतम मुख्य अति​थि रहीं थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर रैंप पर छात्राओं और मॉडल्स ने कैटवॉक किया। देर रात बुर्के में भी मॉडल्स ने कैटवॉक किया था। इस पर सोमवार को जमीयत उलमा के कन्वीनर मौलाना मुर्करम काजमी ने कड़ा एतराज जताते हुए ​शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। साथ ही श्रीराम कॉलेज को भविष्य के​लिए चेतावनी दी गई है।

advertisement at ghamasaana