विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है हिंदी

new delhi news
1 0

नई दिल्ली। विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक, भारत की राष्ट्रीय चेतना की संवाहिका, और अपने आप में समर्थ और समृद्ध भाषा लिपि होने का गौरव, हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

हिन्दी दिवस कि पूर्व संध्या पर हिन्दी अकादमी दिल्ली व दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित व्याख्यान व कवि सम्मेलन में देश के कई नामचीन कवि आमंत्रित किए गए। इस उपलक्ष्य में दिल्ली कौशल व उद्यमिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ अशोक कुमार नगावत जी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ धनंजय जोशी ने की।

हिन्दी अकादमी की प्रबंध समिति से श्री नित्यानंद तिवारी व श्री सुरेश कुमार जी का सहयोग हेतु विशेष आभार। अन्य अतिथियो में दूरदर्शन व संसद टीवी के प्रतिनिधि डॉक्टर संजय वत्स , लेखक व विचारक डॉक्टर अजय कौशिक , हरियाणा विद्यालय से पूर्व प्राचार्य श्री आरपी शर्मा , दिल्ली कौशल व उद्यमिता विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ पंकज लाठर व दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक , विद्यार्थियों व सभी कर्मचारी साथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर व लेखिका आमना मिर्ज़ा ने किया।कवि सम्मेलन का संयोजन वरिष्ठ कवि व गीतकार श्री पी के आज़ाद ने किया । अन्य कवि थे युवा कवि मोहित संगम, निकुंज शर्मा व पावनी कुमारी। हमारे विद्यार्थी कवियों में अंकिता , हिमानी व कृतिका ने भी मन मोहक प्रस्तुति दी। इस उपलक्ष्य में पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कई स्थापित पुस्तक प्रकाशकों ने भाग लिया।

advertisement at ghamasaana