बिजनौर में भीषण हादसा, माँ और बच्ची की मौत

1 0

बिजनौर । किरतपुर में बाईक व रोडवेज की टक्कर में बाइक सवार एक महिला तथा तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई व दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम स्वाहेड़ी निवासी महिपाल अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ बाइक से अपनी सुसराल थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम मुससेपुर रक्षाबंधन के अवसर पर जा रहा था, जैसे ही नजीबाबाद रोड रामा पेपर मिल के सामने पहुचा तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाईक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे महिपाल बाईक लेकर ज़मीन पर गिर गया और दोनों बच्चे व पत्नि सहित गम्भीर रूप घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त उनको नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने पत्नि नीतू 30 वर्ष व पुत्री खुशी 3 वर्ष को मृतक घोषित कर दिया, जबकि महिपाल व उसके एक माह का बैठे गम्भीर हालत में बिजनौर रैफर कर दिया।

पुलिस द्वारा घटना को सूचना परिजनों को दी गई तो उनमें कोहराम मच गया। मृतको के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया रोडेवेज बस चालक मौके से फरार हो गया।

advertisement at ghamasaana