सहारनपुर में हुई खौफनाक वारदात, स्मैक के नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल डालकर दंपती को जलाया

1 0

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के रायेपुर गांव की मरोड़गढ़ बस्ती में दो युवकों ने दंपती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दंपती की हालत गंभीर है। उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। आरोपी युवकों को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि युवक स्मैक के नशे में थे। जब दोनों आरोपियों को पुलिस ने बेहट सीएचसी पहुंचाया तो वहां से एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार होकर नहर में कूद गया। कई घंटे छानबीन के बाद उसे निकाला जा सका।

घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। गांव रायेपुर की मरोड़गढ़ बस्ती में रहने वाला राजेंद्र पुत्र केशव दुकान करता है और पेट्रोल-डीजल भी बेचता है। दोपहर के समय बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए दो युवक पहुंचे। युवकों ने आधा लीटर पेट्रोल डलवाया। आरोप है कि राजेंद्र ने पैसे मांगे तो देने में आनाकानी करने लगे। इसे लेकर बहस हो गई। शोर सुनकर राजेंद्र की पत्नी कमलेश (50) भी आ गई। आरोप है कि युवकों ने पास में रखा पेट्रोल राजेंद्र (55) और उसकी पत्नी के ऊपर फेंक कर आग लगा दी।

इस दौरान उनकी बाइक में भी आग लग गई। आग की लपटों में जल रहे दंपती के चिल्लाने की आवाज सुनकर बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया। मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस और यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ ने आरोपी युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया, जबकि दंपती को बेहट सीएचसी भेजा गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित दंपती की बेटी सलेलता की तहरीर पर आरोपी सावेज पुत्र दाऊद और दशमूद पुत्र राशिद निवासी गांव आलमपुर अमादपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

स्मैक के नशे में थे आरोपी
दंपती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने के आरोपी दोनों युवक स्मैक के नशे में बताए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि युवकों ने पैसे मांगने पर राजेंद्र के साथ बहस की। राजेंद्र को अंदाजा भी नहीं था कि उस पर इतना घातक हमला करेंगे। मौके पर पहुंचे थाना मिर्जापुर के एसएसआई सतीश कुमार भी आरोपी युवकों के स्मैक के नशे में होने की बात कह रहे हैं।

अस्पताल से फरार होकर बढ़ाई पुलिस की टेंशन
दोपहर बाद पुलिस दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए बेहट सीएचसी लेकर आई। यहां मेडिकल चल रहा था, इसी बीच एक आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग निकला। सीएचसी से बाहर निकलने के बाद वह नहर में जाकर कूद गया। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर इकट्ठा लोगों की मदद से पुलिस ने नहर में कूदे आरोपी को तलाश कराया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसको पकड़ा जा सका।

मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा – डॉ. एस चनप्पा, एसएसपी

advertisement at ghamasaana