बिजनौर- मामूली विवाद में पति ने पत्नी की गोली मार कर दी हत्या

0 0

बिजनौर । नूरपुर के गोपालपुर गांव में मामूली विवाद में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को घटना में इस्तेमाल तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी की ।

थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी सचिन पुत्र पप्पु की शादी करीब 8 वर्ष पहले लक्ष्मी (25) पुत्री बाबूराम निवासी मोहल्ला सिंघाडिया थाना रेहड़ के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। दोनों के तीन बच्चे हर्षित उम्र 06 वर्ष, शुभम उम्र 04 वर्ष, वंश उम्र 02 वर्ष है।

गुरुवार की रात करीब दस बजे सचिन ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी लक्ष्मी उपरोक्त को तमन्चे से गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी सचिन तमन्चे के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा.धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके पास से तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही ह

advertisement at ghamasaana