10वी की कॉपी में परीक्षार्थी ने लिखा -पुष्पाराज, अपुन लिखेगा नहीं

Pushparaj Apun likhega nahin
5 0

दक्षिण भारत के फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने लोगों पर जादू कर रखा है। लोग इस फिल्म के इस कदर दीवाने हैं कि न केवल इसके डांस बल्कि उसके डॉयलाग को कॉपी कर रहे हैं। लोगों की जुबान पर अपुन झुकेगा नहीं है। इसके गाने तेरी झलक अशर्फी के डांस स्टेप के तो क्या कहने हैं, क्रिकेट का मैदान हो, भीड़भाड़ वाला चौराहा हो, शादी बारात हो, यहां तक कि विदेशों तक में इसके कॉपी किया जा रहा है। इसकी दीवानगी का ताजा मामला परीक्षा दे रहे बच्चों में भी दिखने लगा है। पश्चिम बंगाल में कई दिन पहले हो चुकी 10वीं की परीक्षा की एक कॉपी वायरल हो रही है। जिसमें एक छात्र ने लिख दिया कि पुष्पाराज अपुन लिखेगा नहीं।

हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई कि यह कॉपी पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा की है कि नहीं, लेकिन वायरल कॉपी को देखने से तो यही लग रहा है कि यह सही कॉपी है। बंगाल में 10वहीं की परीक्षा हुए काफी समय बीत गया है। ऐसे में एक कॉपी वायरल हुई है।

इस कॉपी के एक पन्ने में बड़े बड़े अक्षरों में छात्र ने लिखा है कि पुष्पाराज अपुन लिखेगा नहीं साला। यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस तरह से लोग पुष्पा के दीवाने हैं उससे तो यही लग रहा है अगर ऐसा हुआ है तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस फिल्म की दीवानगी ही कुछ ऐसी है।

advertisement at ghamasaana