केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जनसभा में की घोषणा

kejariwal
0 0

नई दिल्ली। काफी जद्दोजहद और विरोध के बीच आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्तीफे की घोषण कर दी। रिहाई के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह घोषणा की। अब दिल्ली की नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

रविवार को दिल्ली में आयोजित एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मै भाजपा के हर साजिश का मुकाबला करने की ताकत रखता हूं। ऐसी ताकतों के आगे न मै कभी झुका हूं और न ही कभी झुकूंगा। उन्होंने कहा कि आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफ़ा दूंगा। केजरीवाल ने कहा कि कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला है, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी। अब दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही दोबारा मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।  केजरीवाल की इस घोषणा के बाद दिल्ली में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इसे केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। अब दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर बहस शुरू हो गई है।

advertisement at ghamasaana