मेरठ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार रात दिल्ली रोड स्थित देवलोक कालोनी में भी भव्य झांकियों के साथ धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।
राधा कृष्ण के नृत्य पर दर्शक रोमांचित हो उठे। देर रात तक दर्शक कान्हा की भक्ति में झूमते रहे। सुमित राणा और निशा राणा के संयोजन में कलाकारों की भव्य झंकियां भी निकाली गईं। प्रमोद, राहुल, शिखा, वर्षा, अन्नी, लक्की सहित अन्य ने शानदार अभिनय किया।
मां शेरावाली गीत पर राहुल ने शरीर पर आग लगाकर नृत्य किया तो सब दंग रह गए। अघोरी नृत्य की प्रस्तुति भी कमाल की रही।
कार्यक्रम में देवलोक, स्पोर्ट्स कंप्लेंक्स, नई बस्ती, लल्लापुरा, मालियाना फाटक, नवीन मंडी, मोहकमपुर, सरस्वती लोक, शिव पुरम सहित अन्य कालोनियों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।