लखनऊ : कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और बेटी के साथ की सामूहिक आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला

lucknow news

लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक कपड़ा व्यापारी ने रविवार रात अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान शोभित रस्तोगी (45), उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी (42) और 14 वर्षीय बेटी अन्वी रस्तोगी के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें परिवार ने अपनी मौत के पीछे आर्थिक तंगी और भारी कर्ज का ज़िक्र किया है। बताया जा रहा है कि शोभित रस्तोगी पर बैंक और साहूकारों का लाखों रुपये का कर्ज था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों ने बताया कि रस्तोगी परिवार पिछले कुछ महीनों से बेहद परेशान था, लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी, इसका किसी को अंदाजा नहीं था।

एसीपी चौक ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है और परिवार के अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से अशरफाबाद इलाके में मातम का माहौल है और आसपास के लोग भी बेहद आहत हैं।

advertisement at ghamasaana