कोका कोला तू’ गाने पर नीना गुप्ता का बेली डांस, फैंस बोले- बेबाक, बिंदास और एकदम झक्कास

1 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी पहचान की तोहताज नहीं हैं। नीना गुप्ता एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो जिंदगी अपने शर्तों पर जीना पसंद करती हैं। उनकी रील से लेकर रियल लाइफ पूरी तरह से जगजाहिर है।

यहीं नहीं वो अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर नीना गुप्ता अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें उनका अंदाज फैन्स को भी काफी लुभा रहा है।

62 साल की अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लुका छुपी’ के गाने ‘कोका कोला’ पर बेली डांस करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि… और अब रूप परिवर्तन। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीना गुप्ता एक डांसर के साथ ताल से ताल मिलाकर बेली डांस करतीं नजर आ रही हैं।

इस दौरान नीना ने व्हाइट कलर का ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहना हुआ है। उनकी वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स भी इस अंदाज के कायल हो गए हैं।

advertisement at ghamasaana