प्रधानाध्यापक को नमस्कार नहीं किया तो चार शिक्षकों को भेज दिया नोटिस

angry teacher
0 0

महराजगंज। यह सुनने में आपको अजीबोगरीब लग सकता है, लेकिन पूरी तरह से सत्य है। एक स्कूल के चार शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को नमस्कार नहीं किया तो वह गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने चारों शिक्षकों को नोटिस भेज दिया। यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

जिले के घुघली क्षेत्र अंतर्गत धनगड़ी मुंडेरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला है। यहां के प्रधानाध्यापक ने नमस्कार नहीं करने पर अपने ही विद्यालय के तीन सहायक अध्यापक और एक शिक्षा मित्र के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।
नोटिस वायरल हो गई।

नोटिस वायरल होते ही बीआरसी के जरिए बीएसए दफ्तर तक इसकी जानकारी पहुंच गई। जिसे देख विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई की जाए। हालांकि बीएसए ने इस मामले में घुघली बीईओ को विद्यालय पहुंचका मामले की जांच कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं घुघली बीईओ विनयशील मिश्र ने बताया कि नोटिस वायरल होने से मामले की जानकारी है। इस मामले में सोमवार को विद्यालय पहुंच मामले की जांच की जाएगी। जहां पर सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी।

बीएसए ओपी यादव ने कहा कि घुघली क्षेत्र के धनगड़ी मुंडेरी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें नमस्ते नहीं करने पर अपने ही विद्यालय के तीन सहायक अध्यापक तथा एक शिक्षा मित्र के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।

advertisement at ghamasaana