बिजनौर में दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

Bijnor news
0 0

बिजनौर। मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा बोंडा के सामने दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने अभी तक पुलिस को ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को निकालने नहीं दिया। मृतक गांव जटपुरा बोंडा निवासी ऋषिपाल है। ऋषिपाल लकड़ी से लदे ट्रैक्टर पर बैठा था। जटपुरा बोंडा के निकट पहुंचने पर रेट बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली की लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गई।

ट्रैक्टर पर बैठे चालक और अन्य लोग कूद गए, लेकिन ऋषिपाल नहीं कूद सका। दोनों ट्रैक्टरों की जोरदार टक्कर से ऋषिपाल की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

advertisement at ghamasaana