OnePlus 9RT price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड वनप्लस हर साल की पहली तिमाही में एक नई सीरीज को लॉन्च करता है और साल के अक्टूबर माह में नई सीरीज का टी वर्जन लॉन्च करता है। इस बार भी कंपनी ऐसा ही कुछ करने जा रही और अपकमिंग वनप्लस 9आर टी के बारे में जानकारी सामने आई है।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक जाने माने टिपस्टर ने जानकारी शेयर की है। उनका दावा है कि वनप्लस 9 आर टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। साथ ही इस फोन में 65W का फास्ट चार्जर मिलेगा, जो फोन को तेजी से चार्ज करेगा।
OnePlus 9RT: संभावित कीमत
OnePlus 9RT को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें से एक 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 128 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,400 रुपये) जबकि 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,299 (करीब 37,900 रुपये ) हो सकती है।
OnePlus 9RT: संभावित स्पेसिफिकेशन specifications (expected)
OnePlus 9RT में 6.55 इंच का सैमसंग ई3 फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की परत चढ़ाई गई है। इस स्मार्टफोन के अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
OnePlus 9RT: संभावित कैमरा सेटअप
OnePlus 9RT के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका दावा वीबो पर टिप्सटर ने किया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है, जिसमें Sony IMX766 सेंसर होगा। इसके अलावा एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा, जिसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जिसमें Sony IMX471 सेंसर होगा।
वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W के फास्ट चार्जर के साथ आएगी। साथ ही इसमें एनएफसी सपोर्ट होगा, जो कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट आदि में मदद करता है। साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इसमें एल्यूमिनियम बॉडी मिलेगी।