बिजनौर। पुलिस ने पीजीटी परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को दबोचा है। दोनों दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे। दोनों के पास से एक ब्लू टूथ, दो डिवाइस, फर्जी आधार कार्ड व अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह के अनुसार मंगलवार को बिजनौर के विभिन्न कॉलेज में दो पारियों में सुबह नौ से 12 व दोपहर दो से पांच बजे तक पीजीटी की परीक्षा थी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था की गई थी। डीएम उमेश मिश्रा व एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे।
प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से स्टाफ व पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा के पानीपत थाना क्षेत्र के मकान नंबर एल 94 तहसील कैंप निवासी उम्मेद सिंह के बेटे सोनू व हरियाणा के जिला जिंद के गांव रामगढ़ निवासी संतराम के बेटे मंजीत को केपीएस परीक्षा केंद्र से हिरासत में लिया।
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं और पैसे लेकर दूसरों के स्थान पर परीक्षा देते हैं। सोनू ने पुलिस को बताया कि वे नई दिल्ली के गली नंबर डी-5/519 ए गली नंबर पांच संजय विहार निवासी दिनेश के बेटे अनमोल सिंह के स्थान पर और मंजीत नगीना के मोहल्ला लाल सराय निवासी हरपाल के बेटे हिमांशु के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, डिवाइस ब्लू टूथ बरामद किए हैं। शहर कोतवाली में दोनों के खिलाफ धारा 419/420 व 3/9 परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी है।