मेरठ। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी ने थाने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि टीपी नगर थाने में कॉल कर युवक ने खुद को दुष्कर्म का आरोपी बताया।
इसके बाद इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने युवक से थाने पहुंचकर अपनी बात रखने के लिए कहा।करीब एक घंटे बाद ही युवक थाने पहुंचा और खुद को बुलंदशहर निवासी नवल किशोर बताया। युवक ने कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है। वह मरने की कोशिश भी कर चुका है। गांव के लोग उसे रेपिस्ट कहते हैं।
आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।बता दें कि टीपी नगर क्षेत्र निवासी युवती की फेसबुक पर बुलंदशहर निवासी नवल किशोर नाम के युवक से दोस्ती हुई। युवक मेरठ पहुंचा और युवती को बहला फुसलाकर होटल में ले गया। यहां उसने शादी का नाटक कर प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाया और आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया।कुछ दिन बाद ही उसने युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धारा में केस पंजीकृत कर लिया था।