तीन साल का हुआ सावन, जन्मदिन पर काटा 130 किलो का केक

1 0

बिजनौर। कालागढ़ की हाथीशाला में हाथी के बच्चे सावन का तीसरा जन्मदिन 130 किलो का केक काटकर मनाया गया।
जन्मदिन पर श्रमिक सूबेदार अली के नेतृत्व में वन कर्मियों व महावतों ने 130 किलो का केक बनाया। सावन व उसकी मौसी गंगा को सजाया गया। इस मौके पर वन विभाग के हाथी कपिला व गजराज ने केक की दावत उड़ाई।

केक काटने के दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी, कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन सिंह खाती, वनक्षेत्रा अधिकारी झिरना रेंज की संचिता वर्मा, कालागढ़ के आरके भट्ट, विकास रावत, हाथीशाला प्रभारी शादाब आलम व स्थानीय वन अधिकारी आदि मौजूद रहे।

मां कंचनजंबा नहीं हुई बेटे के जन्मदिन में शामिल
कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए कर्नाटक राज्य से नौ हाथी कालागढ़ की हाथीशाला में लाए गए थे। सभी को वनों में सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। वर्तमान में हाथीशाला में चार ही हाथी मौजूद हैं। सावन के तीसरे जन्मदिन के मौके पर उसकी मां कंचनजंबा मौजूद नहीं रही। इस बारे में हाथीशाला प्रभारी शादाब आलम ने बताया कि उसकी मां झिरना रेज में प्रशिक्षण पर गई हुई हैं।

advertisement at ghamasaana