नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। फिल्म ‘मास्टर’ के अभिनेता थलापति विजय, जिनको जोसेफ विजय के नाम से भी जाना जाता है, इस बार अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि एक मुकदमे को लेकर सुर्खियों में हैं।
थलापति विजय ने कथित तौर पर मद्रास हाईकोर्ट में अपने पिता एसके चंद्रशेखर और मां शोभा सहित 11 लोगों के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया है। अपने ही पैरेंट्स के खिलाफ केस दर्ज करवाने को लेकर थलापति विजय चर्चा में हैं। केस की सुनवाई 27 सितंबर 2021 को है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर की एक अदालत में दायर मुकदमे में कहा गया है कि किसी को भी विजय के नाम का इस्तेमाल जनता को इकट्ठा करने या बैठकें आयोजित करने के लिए नहीं करना चाहिए।
असल में विजय के पिता व निर्देशक एसके चंद्रशेखर ने कुछ वक्त पहले ही एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। इस पार्टी का नाम ‘ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम’ रखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग में दर्ज दस्तावेजों में इस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर विजय के पिता का नाम दर्ज है और उनकी मां शोभा चंद्रशेखर इसकी ट्रेजरर हैं।