18 अगस्त से इन रूट्स पर दौड़ेगी रेलवे की स्पेशल ट्रेन, चेक करें डिटेल

1 0

नई दिल्ली। त्योहारों पर भारतीय रेलवे ने 18 अगस्त से स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। रेलवे( Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत 18 अगस्त 2021 से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखत हुए लखनऊ जंक्शन से मेरठ जंक्शन और झांसी से लखनऊ जंक्शन के बीच ट्रेनें दौड़ेगी।

रेलवे ने 18 अगस्त से मरठ-लखनऊ और झांसी-लखनऊ रूट पर ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। 18 अगस्त से लखनऊ और मरठ के बीच ट्रेन संख्या अप एंड डाउन 01817/01818 और लखनऊ-झांसी के बीच ट्रेन संख्या 01817/01818 शुरू की जा रही है। आपको बता दें कि ये दोनों ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है

इन ट्रेनों की टाइमिंग और रूट्स के बारे में रेलवे ने जानकारी साझा की है, जिसके मुताबिकत लखनऊ-मेरठ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01817 प्रतिदिन 14.25 बजे रवाना होगी और उसी रात 22.30 बजे मेरठ सिटी जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं वापसी में मेरठ सिटी जंक्शन से ये सुबह के 06.40 बजे चलेगी और दोपहर के 3 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01823 झांसी से रात के 21.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 02.36 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं जानकारी

इन ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए आप रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं या रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

advertisement at ghamasaana