लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई भंग, संयोजन समिति का गठन

9 0

लखनऊ । लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बघेल ने दिनांक 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसके बाद संयोजन समिति का गठन किया गया है।

संयोजन समिति में दया शंकर शर्मा संयोजक, आईपी सिंह सहसंयोजक, राघवेंद्र सिंह ललितपुर , एसएन श्रीवास्तव लखनऊ , संजय सिंह बलिया सदस्य हैं। वहीं श्याम सुंदर सिंह यादव प्रभारी उत्तर प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य, राम शंकर पुरोहित महामंत्री स्थाई आमंत्रित सदस्य, विंधेश्वरी पटेल सह प्रभारी उत्तर प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं।

समिति संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पार्टी की जिला शाखाओं का गठन राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु जी के पूर्व अनुमोदन से करेगी। पार्टी ने विधानसभा चुनाव संबंधित तालमेल एवं प्रत्याशी चयन के लिए संसदीय समिति का गठन किया है। जिसमें श्री दया शंकर शर्मा संयोजक श्री श्याम सुंदर सिंह यादव ,श्री आई पी सिंह जी ,श्री राघवेंद्र सिंह और श्री राम शंकर पुरोहित सदस्य होंगे यह समिति पार्टी द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर अन्य दलों से चुनावी तालमेल की चर्चा करेगी एवं पार्टी के प्रत्याशियों का चयन राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर जी के पूर्व अनुमोदन से करेगी ।

advertisement at ghamasaana