गन्ना समिति के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Sugarcane committee employee committed suicide
1 0

बिजनौर। सहकारी किसान गन्ना समिति में तैनात एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया है ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहन चक निवासी गौरव कुमार विश्नोई पुत्र रमेश चंद्र विश्नोई सहकारी गन्ना समिति धामपुर में पर्ची वितरक के रूप में तैनात थे। बुधवार सुबह जब वह ऑफिस नहीं पहुंचे तो साथी कर्मचारियों ने साढ़े दस बजे उनके कमरे पर जाकर देखा।

काफी आवाज लगाने के बाद अंदर से कमरा नहीं खुला तो कर्मचारी ने किसी तरह दरवाजा तोड़ कर देखा। कमरे में देखा तो गौरव कपड़े की चादर से फांसी पर लटका हुआ नजर आया। कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के भाई पंकज विश्नोई ने घटना की पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदू सिद्धार्थ, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट एवं उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।

advertisement at ghamasaana