बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, बाइक से गिरकर महिला की मौत

0 0

बिजनौर। स्योहारा में बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपति से लूट का प्रयास किया । इस दौरान बाईक का संतुलन बिगड़ने के पत्नी गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई । ।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।

थाना रहेड के ग्राम हसनपुर निवासी भूपेंद्र सिह पुत्र बाबूराम सिह पत्नी संगीता के साथ बाईक से स्योहारा से ठाकुरद्वारा मार्ग से शनिवार की देर शाम घर जा रहे थे।भूपेन्द्र सिह ने पुलिस को दी तहरीर बताया कि नगर से निकलते ही दो बदमाश बाईक से पीछे लग गये थे और चार किलोमीटर दूर ग्राम उमरपुर खादर के निकट बदमाशों ने पत्नी संगीता के कानों से सोने कुंडल खींचने का प्रयास किया। छीना झपटी में महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह बाईक से मुंह के बल गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला के गिरते ही बदमाश भाग गए । महिला के सिर मे गंभीर चोट लगने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सीएचसी भेज दिया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका संगीता के पति भूपेंद्र का रो रो कर बुरा है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड ने महिला की मौत दो अज्ञात युवको के महिला को बाईक से धक्का देने से गिरकर होना बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

advertisement at ghamasaana