कभी कभी हमें ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं कि हमारे लिए उस पर विश्वास करना कठिन हो जाता है। सब कुछ सामने होता है, लेकिन हम सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या ये वाकई सच है। शायद इसीलिए कहा जाता है कि दुनिया रहस्यों से भरी है।
ऐसा ही एक मामला पड़ोसी देश चीन से भी आया है, चीन में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, अब आपको लगेेगा कि इसमें कौन सा आश्चर्य है। ये एक सामान्य सी प्रक्रिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। आगे की कहानी जब आप सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाऐंगे।
दरअसल इन जुड़वां बच्चों के दो अलग.अलग बाप है; अब आपका चौंकना लाजिमी है। डॉक्टर भी इस बात से आश्चर्यचकित है कि आखिर यह कैसे हो सकता है, इन बच्चों की DNA रिपोर्ट से धोखेबाज पत्नी की पोल खुल गई। चीन में हुए इस वाकये ने दुनियाभर में सभी को चकित कर दिया है, यहां एक पति को अपनी बीवी की बेवफाई का पता उसके जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद पता चला।
डीएनए टेस्ट में खुला राज
डॉक्टर्स ने नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दोनों का डीएनए टेस्ट कराया, जब उन दोनों की रिपोर्ट सामने आई, तो डॉक्टर्स हैरान रह गए। महिला के जुड़वा बच्चों के दो अलग.अलग बाप निकले। रिपोर्ट में सामने आया कि उन दोनों बच्चों का डीएनए अलग.अलग था। इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो वह भी सन्न रह गया। उस शख्स ने कहा कि उसे कभी पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से भी थे।
1 करोड़ में होता है एक ही मामला
इन जुड़वाँ बच्चों के टेस्ट करने वाले डॉक्टर डेंग यजुं ने बताया कि इस तरह के मामले एक करोड़ में एक ही बार सामने आते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है, उसके बाद कम समय में ही दो लोगों के साथ संबंध बना लेती है, ऐसे में दोनों अंडे अलग.अलग स्पर्म्स के साथ फ्यूज हो जाते हैं, इस तरह की कंडीशन में महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है, लेकिन उनके अलग.अलग पिता हो सकते हैं। इस प्रक्रिया को heteropaternal superfecundation कहते हैं ।