सुल्तानपुर में तीन मंदिरों में तोड़फोड़, ग्रामीणों ने किया हंगामा, तनाव

sultanpur
0 0

सुल्तानपुर l जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के हरीपुर बनवा गांव में अराजकतत्वों ने मंदिरों में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। शुक्रवार रात तीन मंदिरों में बजरंगबली की मूर्ति और दो शिवलिंग खंडित पाए गए। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

हरीपुर चौराहे पर स्थित मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति खंडित पाई गई। सुबह जब गांव के हरिनाथ पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को टूटा हुआ देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। वहीं, सड़क किनारे स्थापित शिवलिंग भी टूटकर पास की झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। इसी गांव के दिखौली मोड़ पर 20 साल पुराने शिवमंदिर में भी शिवलिंग खंडित पाया गया।

घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। सूचना पर देहात कोतवाल सत्येंद्र सिंह और सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने के लिए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की।

पूर्व प्रधान रिंकू यादव ने नए शिवलिंग और बजरंगबली की प्रतिमा मंदिरों में स्थापित करवाई। पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में मूर्तियों की स्थापना के बाद ग्रामीणों को प्रसाद बांटा गया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। खंडित मूर्तियों को विधि-विधान से विसर्जित करने का निर्णय लिया गया। सीओ अब्दुस सलाम ने आश्वासन दिया कि दोषियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने इसे धर्म और आस्था का अपमान बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

advertisement at ghamasaana