बिजनौर । नगीना में फोरलेन पर ग्राम पुरैनी में स्थित टोल प्लाजा पर टोल की रसीद कटवाने को लेकर एक कार चालक की टोल कर्मियों से कहासुनी व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया।
नूरपुर के मोहल्ला शहीद नगर निवासी शकील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा की बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे वह नूरपुर से वाया धामपुर होते हुए कार से नगीना जा रहा था तो ग्राम पुरैनी में स्थित टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी कुलदीप व उसके कई साथियों ने उसके साथ ना केवल बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी की। जिसमें उसे चोट भी आई है।
उधर टोल प्लाजा के कर्मचारी कुलदीप ने शकील अहमद पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।