
बिजनौर। जिले में मंगलवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश अच्छी होने से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली, लेकिन अच्छी बारिश से सड़कों पर जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी हुई। गंगा समेत सभी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा। रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिससे ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। बारिश से ग्राम इस्लामाबाद में कच्चा मकान गिर गया। जिसके मलबे में दो पशु दब गए। गहरे सरकारी स्कूलों में जलभराव हुआ।
पिछले दो दिन से जनपद में नाममात्र को ही बारिश हुई। तेज धूप निकलने से जनपद के मौसम में गर्मी व उमस ले परेशान कर रखा था। मंगलवार सुबह सवेरे मौसम ने करवट बदली। करीब साढ़े तीन बजे बूंदाबादी हुई और कुछ देर बाद तेज बारिश होने लगी। सुबह ग्यारह बजे तक रूक रूक कई बार तेज बारिश हुई। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में बारिश होने से गंगाए मालनए खो आदि नदियों का फिर से जलस्तर बढ़ने लगा है। बारिश का असर बाजार पर दिखाई दिया। सुबह सवेरे से बारिश होने पर लोग जरूरी कार्य से ही घरों से बाहर निकलें।
तेज बारिश, बाढ़ और कांवड़ को देखते हुए प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कई दिन तक स्कूलों में अवकाश रखा। रविवार के बाद मौसम को देखते हुए सोमवार तक का अवकाश बढ़ा दिया। परंतु सोमवार को मौसम साफ रहा, लेकिन मंगलवार को स्कूल खुले तो जनपद में सुबह सवेरे से ही जमकर बारिश हो रही है। छोटे बड़े सभी छात्र भीगते हुए स्कूल पहुंचे।
तेज बारिश से गांव मिर्जापुर के कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय में नदी का पानी घुस गया। वहीं ग्राम इस्लामाबाद में कच्चा घर गिर गयाए जिसके मलबे में दो पशु दबकर मर गए। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो रही है। रावली व जलीलपुर क्षेत्र के रास्तों पर पानी होने से कई गांवों संपर्क मार्ग टूटा हुआ है। बढ़ापुर नदियों के उफान पर रहने से कस्बे का गांवों से संपर्क कटा।