
बिजनौर। धामपुर तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर एक ही रात में दो गुलदार पकड़े गए। धामपुर के गांव मोहड़ा में गांव में घुसे गुलदार को वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया। इस दौरान एक वनकर्मी गुलदार के हमले में घायल भी हो गया। उधर अफजलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव महसनपुर में लगे पिंजरे में भी एक गुलदार फंस ही गया। पिछले एक सप्ताह में पांच गुलदार पकड़े जा चुके हैं, जबकि पिछले सात माह में 15 गुलदार जिलेभर में पकड़े गए हैं।
धामपुर क्षेत्र के गांव मोहडा़ में एक गली में घुसे गुलदार को पुलिस और वन विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार जाल में फंसा पिंजरे में कैद कर लिया। जब गुलदार को जाल डालकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था तो इस दौरान गुलदार ने हमला कर वन विभाग के एसडीओ के चालक सुनील कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जैसे ही वहां मौजूद रानी बाग चौकी के प्रभारी संदीप शर्मा ने यह हादसा देखा तो उन्होंने साहस का परिचय देते हुए गुलदार पर लाठी डंडे बरसा कर किसी तरह चालक सुनील कुमार को बचाया। उसे 16 टांके लगे हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।
अफजलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव महसनपुर में लगे पिंजरे में गुलदार आखिरकार फंस ही गया। गुलदार पकड़े जाने से वन विभाग को ब्लॉक क्षेत्र में दूसरी कामयाबी हासिल हुई है। गांव महसनपुर में गुलदार लगातार देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणो की मांग पर वन विभाग ने गांव में दो पिंजरे लगाए थे।
सोमवार को गुलदार साहब सिंह के खेत के समीप लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया।सुबह जब ग्रामीण उधर की ओर निकले उन्हें पिंजरे के पास गुर्राहट की आवाज सुनाई दी, तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर गुलदार को सुरक्षित अपने साथ केहरीपुर जंगल ले गई। जहां से उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा।