उत्तराखंड के 300 स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम का शुभारंभ

1 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से 300 से ज्यादा स्कूल जुड़े हुए थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के हर स्कूल में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अलग शौचालय नहीं होने के चलते बालिकाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जल्द से जल्द हर विद्यालय में छात्राओं के लिए अलग शौचालय बनाने का काम शुरू होगा।

इस अवसर पर उन्होंने सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलने वाली दो छात्रवृत्तियों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। शिवानंद नौटियाल
छात्रवृत्ति की राशि 250 से बढ़ाकर 1500 कर दी गई है वहीं श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति की राशि भी 150 से बढ़ाकर 1000 करने की घोषणा की। साथ ही दोनों छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा भी की।

advertisement at ghamasaana