खाने के पैसे मांगे तो ढाबे वाले को उठा ले गए, युवक कार खाई में पलटी

crime
0 0

बिजनौर । शिवाला कला में नूरपुर अमरोहा मार्ग पर गांव रतनगढ़ की पुलिस चौकी के निकट संजीव कुमार सैनी का ढाबा है।

बुधवार 7:30 बजे कार में सवार चार युवक आए खाना खाने के बाद संजीव के पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर उसको जबरन उठाकर गाड़ी में डालकर अमरोहा की ओर भाग गए घटना से आधा किलोमीटर दूर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। सूचना पर पुलिस ने पीछा किया।

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। जिसमें से दो बदमाश भाग गए और पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने बताया बदमाशों से पूछताछ चल रही है। उसके बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए

advertisement at ghamasaana