व्हाट्सएप पर लगा 1,942 करोड़ का जुर्माना, एप से मिले यूजर्स का डाटा फेसबुक की अन्य कंपनियों से साझा करने का मामला

1 0

नई दिल्ली। आयरलैंड ने व्हाट्सएप पर बड़ा हमला करते हुए बृहस्पतिवार को 26.6 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,942 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है। इस मैसेजिंग एप पर अपनी मालिकाना कंपनी फेसबुक की अन्य कंपनियों के साथ यूजर्स का डाटा शेयर करने और इस बारे में पारदर्शिता न बरतने के आरोप थे।

यह जुर्माना तीन साल पहले बने जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) के तहत लगाया गया है। व्हाट्सएप पर लगे आरोपों की जांच यहां के डाटा प्राइवेसी कमिश्नर (डीपीसी) कर रहे थे। उन्होंने बयान जारी किया कि व्हाट्सएप पारदर्शिता को लेकर 2018 के यूरोपीय संघ के डाटा नियमों का अनुपालन कर रहा है या नहीं, इसकी जांच की गई।

इसमें व्हाट्सएप द्वारा फेसबुक की अन्य कंपनियों से साझा की गई जानकारियां व डाटा की सूचना यूजर्स को देना भी शामिल हैं। वहीं, व्हाट्सएप के प्रवक्ता जोशुआ ब्रेकमैन ने जुर्माने को अनुचित बताते हुए कहा, इसके खिलाफ अपील करेगा। यह निर्णय उसे स्वीकार नहीं है। Pआयरलैंड में कॉरपोरेट टैक्स की दरें कम हैं। इसलिए यहां फेसबुक, गूगल, ट्विटर, एपल सहित बीसियों कंपनियों के यूरोपीय हेडक्वार्टर और ऑफिस बने हैं।

आयरलैंड पर आरोप लगते रहे हैं कि वह कंपनियों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहता। यहां तक कि मौजूदा मामले में भी शुरुआती जुर्माना करीब 433 करोड़ रखा जा रहा था, लेकिन बाकी यूरोपीय संघ के देशों ने इसे बढ़ाने का दबाव डाला, जिससे यह करीब पांच गुना बढ़ाया गया ताजा आदेश ने बाकी देशों को भी ऐसी ही कार्रवाई के लिए प्रेरित किया है।

advertisement at ghamasaana