बागपत। खेकड़ा कस्बे मे एक पागल घोडे़ ने तीन लोगों को पीठ और हाथ में काटकर घायल कर दिया। घायलों ने नगर के प्राईवेट चिकित्सक के यहां उपचार कराया। नगरवासियों ने एसडीएम से पागल घोडे़ को पकड़वाए जाने की मांग की है।
खेकड़ा नगर मे सात अगस्त को एक पागल घोडे़ ने जैन इंटर कालेज के बाहर रोड पर खडे़ टीजीटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के परिजनों काटकर लहूलुहान कर दिया था। इससे आस पास मे खडे़ लोगों मे भगदड़ मच गई थी। इनके अलावा यह पागल घोड़ा करीब दो दर्जन लोगों को काटकर घायल कर चुका है। उस समय नगरपालिका कर्मियों ने पागल घोडे़ को पकड़कर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय मे बांध दिया था।
चिकित्सकों ने वहां उसे रस्सियों से बांधकर उसका इलाज भी किया। करीब बीस दिन तक तो घोड़ा पशु चिकित्सालय में ही बंधा रहा। लेकिन मंगलवार की रात्रि मे घोड़ा रस्सी को काटकर वहां से फरार हो गया था।
बुधवार को फिर से पागल घोडे़ ने नगरवासी रवि, संदीप और राजू सहित तीन लोगो को पीठ मे काटकर घायल किया था। शुक्रवार को पागल घोडे़ ने मार्ग से गुजर रहे मौहल्ला रामपुर निवासी ओमपाल सिंह का हाथ मुंह मे दबा लिया। हाथ मुंह में दबाए जाने से ओमपाल के हाथ की हड्डी टूट गई। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाकर ओमपाल को बचाया। कुछ देर बाद ही घोडे़ ने नगरवासी जितेंद्र और खेकड़ा खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी शिवकुमार निवासी रिठानी मेरठ को खंड विकास कार्यालय परिसर में ही पीठ में काटकर घायल कर दिया। दोनों घायलों ने दिल्ली के अस्पतालों मे उपचार कराया। पागल घोड़ा अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर चुका है।
पागल घोडे़ के आतंक से नगरवासियों मे दहशत व्याप्त है। अमित गुप्ता, भूपेश कुमार, सोनू चौहान, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, अनुज शर्मा आदि ने एसडीएम से पागल घोडे़ को जनहित मे पकड़वाए जाने की मांग की है। एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर है। पागल घोडे़ को पकड़वाकर दूर जंगल मे छुड़वाया जाएगा।