
सहारनपुर। नकुड़ के रसूलपुर गांव में सोमवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार, युवक पारिवारिक कलह से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
मृतक की पहचान बिलाल (24) पुत्र नवाब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिलाल ने सोमवार रात अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटककर जान दे दी। मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। बिलाल का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था। परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारा और डॉक्टर को दिखाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, बिलाल की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसका एक तीन साल का बेटा भी है। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।