
बिजनौर। हल्दौर के गांव नवादा तुल्ला में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। वहां से लौटते समय कुछ लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। उसके सिर पर डंडा लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महिला ने अपने इकलौते पुत्र की हत्या के मामले में गांव के एक आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
गांव नवादा तुल्ला नत्थू सिंह के पुत्र मोहित कुमार का बुधवार की शाम गोलबाग के निकट स्थित एक बैंक्वेट हॉल में रिश्ते की दावत का आयोजन किया जा रहा था। रिश्ते के समापन के बाद घर पर कुछ युवकों द्वारा डीजे पर नाच गाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव का स्वर्गीय हुकुम सिंह का इकलौता पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ काले 38 डीजे से विवाद के बाद पैदल अपने घर लौट रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव निवासी सूरज सिंह के पुत्र नीतू व उसके अन्य साथियों ने उसका गांव में ही पकड़ लिया और उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर आरोपी युवक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए बिजनौर ले जाते हुए रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। देवेंद्र की मां ने फरार एक आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।