आप नेता सतेंद्र जैन तिहाड़ जेल में करा रहे थे मसाज, वीडियो वायरल, कोर्ट ने भेजा नोटिस

srendra jain
1 0

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल से कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल होने के बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। जिसमें वीडियो लीक होने के बारे में जवाब मांगा गया है। वीडियो लीक होने के बाद सत्येंद्र जैन की कानूनी टीम प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग को लेकर विशेष कोर्ट पहुंची थी।

जैन की कानूनी टीम का आरोप है कि ईडी ने कोर्ट में दिए गए हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया है। अब इसको लेकर स्पेशल कोर्ट के जज विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की।

दरअसल, तिहाड़ जेल की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और कोई दस्तावेज देख रहे हैं। इस दौरान एक शख्स उनके पैर में मसाज कर रहा है। सत्येंद्र जैन अपने पैर उसके ऊपर रखकर मसाज करा रहे हैं। अब इसको लेकर विपक्ष लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है।

advertisement at ghamasaana