Bijnore News दोस्त की हत्या कर शव को भूसे के कमरे छिपाया

bijnore crime news
0 0

बिजनौर। Bijnore News गांव स्याऊ में सेवानिवृत्ति होमगार्ड के मकान में चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी हर्ष 22 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी ग्रामीण व पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी ली। मृतक के भाई ने आरोपी होमगार्ड व उसके पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर के मोहल्ला का कायस्थान निवासी हर्ष वर्मा पुत्र स्वर्गीय राकेश वर्मा व गांव स्याऊ निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड लेखराज के पुत्र लवीश ऊर्फ लवी आपस में दोस्त थे। शुक्रवार को हर्ष का शव लवी के मकान के भूसे के कमरे में कपड़े में लिपटा मिला
मृतक के भाई शुभम ने बताया कि लवी बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे हर्ष को घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद हर्ष शाम तक घर नहीं पहुंचा तो वह जब लवी के घर हर्ष को बुलाने गया तो लवी ने उसके भाई को घर पहुंचा देने को कह दिया था लेकिन उसका भाई हर्ष सुबह तक भी घर नहीं पहुंचा।

शुक्रवार को सुबह जब वह लवी के घर भाई को देखने गया तो लवी व उसके पिता लेखराज गायब थे। घर में नल के पास खून पड़ा था। तलाश किया तो भूस के कमरे में हर्ष का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ राजेश सिंह सोलंकी ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई शुभम ने लवी, लेखराज सिंह व अंयों के खिलाफ तहरीर दी है।

advertisement at ghamasaana