अलर्ट : प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

rain
1 0

लखनऊ। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मौसम विभाग के रेड अलर्ट पर हैं। कई और जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।इन जिलों में वज्रपात से सावधान रहने की हिदायत दी गई है। वहीं भारी बारिश परेशानी का कारण बन सकती है।


बीते दिनों की सुप्तावस्था से निकलकर मानसून ने कहीं-कहीं बहुत तेज रफ्तार पकड़ा हुई है। यही वजह है कि प्रदेश के कई इलाके रेड, आरेंज व यलो अलर्ट पर आ गए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में वज्रपात से सावधान रहने की हिदायत दी गई है। वहीं भारी बारिश परेशानी का कारण बन सकती ह
मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों के लिए आरेंज अलर्ट जारी करते हुए वहां के लोगों से सावधान रहने को कहा गया है।


 इसके अलावा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बस्ती, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,देवरिया, गोरखपुर,संत कबीरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बारबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व आसपास के कई इलाके शामिल हैं।

advertisement at ghamasaana