अलीगढ़ – कल्याण सिंह को भारत रत्न और धनीपुर हवाई पट्टी का नाम उनके नाम पर करने का प्रस्ताव

0 0

लखनऊ । अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठी है। वार्ड नंबर 37 से जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमारी ने बुधवार को डिप्टी कलक्टर संजीव ओझा को इसका मांग पत्र सौंपा। दुर्गेश कुमारी ने बताया कि 1967 में बाबू जी प्रथम बार विधायक बने।

इसके बाद दस बार अतरौली से विधायक और एटा व बुलंदशहर से दो बार सांसद चुने गए। वह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे। उन्होंने हमेशा दलितों और पिछड़ों के हितों की राजनीति की। कभी समझौता नहीं किया।


उनके निधन से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में शोक व्याप्त है। ऐसे में उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनको भारत रत्न दिया जाए। दुर्गेश कुमारी ने कुछ अन्य सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट में विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं डिप्टी कलक्टर संजीव ओझा को ज्ञापन सौंप कर इसकी संस्तुति करने और आगे शासन को भेजने को कहा। इस पर डिप्टी कलक्टर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


उधर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. सुधीर सिंह और पूर्व सदस्य शिव नारायण शर्मा (भाजपा के जिला महामंत्री एवं पंचायत चुनाव समन्वयक) ने कहा है कि कल्याण सिंह के नाम पर धनीपुर हवाई पट्टी का नाम रखने और अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव जिला पंचायत के सदन से ध्वनिमत से पास होने के बाद शासन को भेजा गया है।


जल्द ही इसकी अनुमति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जिले पर जिला पंचायत, प्रदेश में विधानसभा और देश में लोकसभा तीन बड़े सदन हैं। इसमें ही प्रस्ताव पास करने की परंपरा है। जिला पंचायत से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शासन स्तर से जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है।

advertisement at ghamasaana