सावन में बाबा विश्वनाथ की आरती के सभी ऑनलाइन टिकट फुल

varanasi news

वाराणसी। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने को तैयार है। इसी बीच श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली प्रमुख आरतियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है। मंदिर प्रशासन द्वारा सावन में मंगला आरती, भोग आरती, सप्तऋषि आरती और शृंगार आरती के लिए जारी किए गए सभी ऑनलाइन स्लॉट भर चुके हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई थी, जिसका भक्तों ने भारी संख्या में लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि अब आरतियों के लिए कोई अतिरिक्त स्लॉट उपलब्ध नहीं है।

हालांकि, रात में होने वाली शयन आरती के लिए अलग व्यवस्था है। यह आरती सिर्फ काशीवासियों द्वारा की जाती है, जिसमें टिकट की आवश्यकता नहीं होती। परंपरा के मुताबिक, स्थानीय लोग भजन-कीर्तन के साथ बाबा को शयन कराते हैं, और इसमें बाहरी श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति नहीं रहती।

सावन में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में काशी दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, सफाई और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्थाएं मुकम्मल रखी जाएं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी भी भक्त को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसके लिए प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारी करे।

गौरतलब है कि सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से वाराणसी पहुंचते हैं, और इस बार भी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है।

advertisement at ghamasaana